HomeUttarakhandAlmoraAlmora: डबल इंजन की सरकार फेल—गोविंद​ सिंह कुंजवाल

Almora: डबल इंजन की सरकार फेल—गोविंद​ सिंह कुंजवाल

— कटोली व सेल्टा चापड़ गांव पहुंची हाथ से हा​थ जोड़ा यात्रा
— कल यात्रा के संबंध में जरूरी बैठक लेंगे पूर्व सांसद टम्टा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस की अल्मोड़ा से निकली ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा आज जैंती ब्लॉक के कटोली और सेल्टा चापड़ गांव में पहुंची। जहां पर चौपाल लगई और चौपाल को संबोधित करते हुए विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा की आज देश में बेरोजगारी एवं महंगाई
चरम पर है, जो भाजपा सरकार की देन है।

श्री कुंजवाल ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रही है। मोदी सरकार व प्रदेश सरकार आज रोजगार देने में असफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लग पा रही है। आज उत्तराखंड में विकास का पहिया थम गया है और भाजपा सरकार कोई भी बड़ी योजना नहीं ला पा रही है। उन्होंने डबल इंजन की सरकार फेल बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष चंदन बिष्ट ने की। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, पान सिंह, रमेश बिष्ट, जीत सिंह, प्रेम बल्लभ कांडपाल, नवीन कोहली, त्रिभुवन नेगी, जगदीश सिंह, गोपाल माहरा, प्रदीप बिष्ट, भीम सिंह, खड़क सिंह, सुरेश सिंह, उमेश सिंह, लक्ष्मी दत्त भट्ट, राजेंद्र सिंह, गोधन सिंह, खुशाल सिंह, मनहोर राम, हर राम, राम लाल, हर सिंह, इंद्रा देवी, बचुली देवी, हीरा देवी, पार्वती देवी, विद्या देवी, कुंदन सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बड़ी बैठक लेंगे प्रदीप टम्टा

अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के कार्यक्रम प्रभारी पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा 30 जनवरी यानी कल दोपहर 12 बजे से ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा के संबंध में जनपद के ब्लाक प्रभारियों व सह प्रभारियों की बैठक लेंगे और कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए महत्वपूर्ण दिशा—निर्देश देते हुए जानकारी साझा करेंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने सभी कांग्रेसजनों, विधायक, पूर्व विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों एवं अल्मोड़ा जनपद के ब्लाक अध्यक्ष तथा फ्रटंल प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments