HomeAccidentउत्तराखंड : खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत, एक घायल

उत्तराखंड : खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत, एक घायल

बागेश्वर| उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां जिले में कांडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तीन बजे करीब कांडा एफसीआई गोदाम से राशन लेकर पिकअप जेठाईं की ओर जा रहा था। सोराड़ के समीप चालक 46 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र मदन सिंह, निवासी बंगचूड़ी वाहन से संतुलन खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में बैठा उसी गांव का सुनील सिंह पुत्र खीम सिंह को मामूली चोट आई है। उसी ने घटना की जानकारी दी।

इसके बाद 108 के माध्मय से चालक आनंद सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा ले गए, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. आंकाक्षा जोशी ने बताया कि चालक के सिर पर गंभीर चोट थी। अधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष मनवर सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लिया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी की PHOTOS


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments