HomeUncategorizedलालकुआं: जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर...

लालकुआं: जंगल में लकड़ी बीनने गए ग्रामीण पर भालू का हमला, गंभीर घायल

लालकुआं/सितारगंज| यहां तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज अंतर्गत ग्रामीण पर भालू के हमले की घटना सामने आई है। भालू के हमले में ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, सोमवार 3 बजे करीब तराई पूर्वी वन प्रभाग के डोली रेंज अंतर्गत बौडखत्ता जमनिया बीट में लकड़ी बीनने जंगल में पहुंचे ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से जैलकैम्प शक्तिफार्म निवासी 36 वर्षीय प्रजीत मंडल पुत्र गौर मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ग्रामीण का सितारगंज के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ग्रामीण ने बताया कि उसने काफी जद्दोजहद के बाद भालू के हमले से खुद को छुड़ाया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि सोमवार शाम लगभग 4 बजे बौड़खत्ता अनुभाग में प्रजीत मंडल पुत्र गौर मंडल निवासी- जैलकैम्प नं. 2 शक्तिफार्म तहसील सितारगंज को भालू ने घायल कर दिया। बौड़खत्ता अनुभाग के अनुभाग अधिकारी संदीप सूठां एंव स्टाफ ने घायल को स्वास्थ्य केंद्र गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल सितारगंज में जाकर जानकारी ली, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हल्द्वानी : गुंडा एक्ट में दो के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub