HomeUttarakhandNainitalनैनीताल जिले के गोपाल भट्ट बने करोड़पति, Dream11 में जीते 1 करोड़...

नैनीताल जिले के गोपाल भट्ट बने करोड़पति, Dream11 में जीते 1 करोड़ रुपये

CNE DESK| उत्तराखंड के कई युवा Dream11 से करोड़पति बन रहे है, अब इस सूची में नैनीताल जिले के गोपाल भट्ट का भी नाम जुड़ गया है। जी हां हल्द्वानी हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट ने Dream 11 में 1 करोड़ रुपये जीते है।

Gopal Bhatt ने 14 मार्च को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 मैच में 49 रुपये की राशि लगाई थी। जब मैच खत्म हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने 714.50 पाइंट प्राप्त कर पहली रैंक पाई और 1 करोड़ रुपये जीत लिए। टैक्स कटने के बाद अब उनके खाते में 70 लाख रुपये की धनराशि आ जायेगी।

गोपाल भट्ट का हल्दूचौड़ गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से प्रतिष्ठान है, वह क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगातार लगे रहते हैं। करोड़पति बनने के बाद गोपाल भट्ट के परिजनों में खुशी की लहर है। उनके रिश्तेदार एवं पड़ोसी तथा क्षेत्रवासी जहां उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं Gopal Bhatt इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले रामनगर के देवेन्द्र रावत ने एक करोड़ जीते, फिर रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी निवासी मनोज कुमार पांडे ने भी एक करोड़ की बाजी मारी।

Dream11 से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें….

उत्तराखंड के बृजेश सिंह रावत की चमकी किस्मत, Dream11 पर जीते 1 करोड़ रुपए


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments