HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर : चारों शवों का पोस्टमार्टम, गमगीन माहौल में अंत्येष्टि

बागेश्वर : चारों शवों का पोस्टमार्टम, गमगीन माहौल में अंत्येष्टि

— जोशीगांव में मां व तीन बच्चों का सड़े—गले शव मिलने का मामला
— ग्रामीण बोले— ठगी व वाकपटुता में माहिर है भूपाल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर : गत दिवस मंडलसेरा क्षेत्र के जोशीगांव में एक परिवार के चार सदस्यों की सड़े-गले शव मिलने के बाद आज देर शाम उनका पोस्टमार्टम किया गया और अभी—अभी गमगीन माहौल में अंत्येष्टि की प्रक्रिया चल रही है। पीएम के दौरान विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व एसपी हिमांशु वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। दूसरी तरफ परिवार के मुखिया भूपाल राम का लापता होना एक पहेली बन गया है। उसके पैतृक गांव के ग्रामीणों के अनुसार वह बचपन से ही काफी वाकपटु व ठगी की प्रवृत्ति का रहा है और कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।

— परिवार के मुखिया का लापता होना बना पहेली

उल्लेखनीय है कि भूपाल राम करीब दो दशक से अपना गांव को छोड़कर जोशीगांव—घिरौली में किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था और बार—बार कमरा बदलता था। वहीं किराया देने में भी आनाकानी दिखाता है। कभी—कभार वह अपने पैतृक गांव अक्सर रात को ही जाता था। उसे बचपन से ही ठगी में माहिर बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बहरहाल इस घटना से भनार व जोशीगांव के लोग भयजदा हैं। उन्हें आशंका है कि अगर वह हत्यारा है, तो वह गांव में किसी की भी हत्या कर सकता है।

टैक्सी संचालन भी फलीभूत नहीं हुआ

भूपाल राम ने ठगी करते हुए एक बारगी दो वाहन भी क्रय किए और टैक्सी संचालन किया। मगर जब उसे यह धंधा फलीभूत नहीं हुआ, तो ठगी में ही रम गया।

पिता हैं प्रसिद्ध ढोल वादक

ग्रामीणों बता रहे कि भूपाल के पिता प्रसिद्ध ढोल वादक रहे हैं और स्वयं ढोल भी बनाते हैं। भूपाल कभी रात में पैतृक गांव आकर अपने पिता के बनाए ढोल बेचने चला जाता। यह भी पता चला है कि स्कूल छोड़ने के बाद वह रानीखेत में किसी सैन्य अधिकारी के घर काम में लग गया और जब गांव आता तो खुद को सेना का बताता था। बाद में उसका सच सामने आ गया।

आयोग ने लिया संज्ञान

ज्योति साह मिश्रा, उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने बागेश्वर के जोशीगांव में महिला की तीन बच्चों समेत मौत के मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने डीएम व एसपी से घटना की पूरी रिपोर्ट तत्काल आयोग को भेजने को कहा है और शांत पहाड़ के लिए ऐसी घटनाओं को बेहद भयावह बताया है।

इससे पहले प्रकाशित हमारी खबर – बागेश्वर में मां व तीन बच्चों के शव मिले, मुखिया गायब

हल्द्वानी (बड़ी खबर) : दरोगाओं के बाद अब सिपाहियों के तबादले, भेजे गए दूसरे जिले में


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments