HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा ब्रेकिंग: 11 लाख की शराब भरी पिकप का पुलिस ने​ किया...

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: 11 लाख की शराब भरी पिकप का पुलिस ने​ किया पीछा, चालक वाहन छोड़ भागा

— अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, फरार चालक को ढूंढ रही पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के लमगड़ा थानातंर्गत पुलिस की संयुक्त टीम को अवैध शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता मिली है। जिसमें करीब 11 लाख रुपये कीमत की 155 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। यह शराब एक पिकप में तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने पीछा किया, तो वाहन का सड़क पर छोड़कर उसका चालक फरार हो गया।

जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी के​ खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में आज रविवार प्रातः एसओजी, एएनटीएफ व लमगड़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मोरनौला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान शहरफाटक की तरफ से आ रही पिकप संख्या यूके-04 सीए 9034 को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेजी से चलाते हुए पिकप को धौलकड़िया की ओर ले गया। इस पर पुलिस का शक बढ़ा और पुलिस ने वाहन का पीछा किया। पुलिस का पीछा देख चालक कुछ दूरी पर अपने पिकप को छोड़कर फरार हो गया। जो आसपास खोजबीन करने पर भी नहीं मिला। पिकप की तलाशी ली, तो उसमें से कुल 155 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर थाना लमगड़ा में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।

मामले के सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरामद शराब में कुल 1116 बोतल, 288 अद्धे व 2400 पव्वे बरामद हुए। जिसकी कुल कीमत करीब 11,03,880 (ग्यारह लाख, तीन हजार, आठ सौ अस्सी रुपये) आंकी गई है। शराब बरामदगी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जैंती सुनील कुमार, एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती, कानि. मो. यामीन, विरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह बिष्ट, गिरीश प्रसाद शामिल रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub