HomeAccidentरुद्रपुर का वाहन ऋषिकेश में दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों और एक युवती की...

रुद्रपुर का वाहन ऋषिकेश में दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों और एक युवती की मौत

उत्तराखंड में एक ओर हादसा : रुद्रपुर का वाहन नीलकंठ मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त, दो बच्चों और एक युवती की मौत; 10 लोग घायल

देहरादून | उत्तराखंड से एक ओर दुःखद हादसे की खबर सामने आई है, यहां लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले एक बैंड पर ऊधम सिंह नगर जिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दर्दनाक हादसे दो मासूम और एक युवती की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार एम्स में चल रहा है।

लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर रुद्रपुर का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

मिली जानकारी के अनुसार, आज रविवार करीब 3:30 बजे रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के एक ही परिवार के 13 लोग नीलकंठ दर्शन के लिए जा रहे थे। पीपलकोटी से करीब दो किमी पहले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर नीचे खाई में गिर गया। वाहन के पीछे से जा रही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज की वन टीम ने वाहन को खाई में गिरता देखा। वन कर्मचारियों ने आसपास लोगों और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचे लोग और वन कर्मचारियों की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। जहां चिकित्सकों ने अस्पताल में दो मासूम और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया।

दो बच्चों और एक युवती की मौत; 10 लोग घायल

थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 3:30 बजे की है। वाहन में गली नंबर एल, कस्तूरी वाटिका रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर निवासी सुरेश (35) पुत्र चैनसुख, पुष्पा देवी (30) पत्नी सुरेश, दिव्यांश (6) पुत्र सुरेश, दिप्ती (4) पुत्री सुरेश, सोमपाल (55) पुत्र शोभाराम, चमेली देवी (50) पत्नी सोमपाल, कमलेश (20) पुत्री सोमपाल, अमित (36) पुत्र चैनसुख, ऊषा (35) पत्नी अमित, हर्ष (8) पुत्र अमित, तनु (14) पुत्री अमित, फूलसोंगा रुद्रपुर निवासी प्रियंका (15) पुत्र विशंबर दयाल, विनय कुमार (19) पुत्र विशंबर दयाल सवार थे। इस हादसे में चालक सुरेश का छह वर्षीय बेटा दिव्यांश, चार वर्षीय बेटी दिप्ती और साली कमलेश की मौत हो गई। अन्य घायलों को एम्स में स्वास्थ्य उपचार चल रहा है।

उत्तराखंड दुःखद : पत्नी की हार्टअटैक से मौत, सदमे में पिता-पुत्र ने कीटनाशक खाकर दी जान


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub