HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी: पालघर कांड में मारे गए साधुओं व उनके चालक को दी...

हल्द्वानी: पालघर कांड में मारे गए साधुओं व उनके चालक को दी श्रद्धांजली

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं व उनके ड्राइवर को पीट पीटकर निर्मम हत्‍या करने के विरोध में और मृतक साधुओं की आत्मा की शांति के लिए राजपुरा में पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार ने संयुक्त रूप से कहा की कोरोना वायरस की महामारी से सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर दो साधु कांदिवली से सूरत गुजरात अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन कुछ लेागों ने दोनों साधु सहित उनके का ड्राइवर को घेरकर लाठी डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी। जो बहुत ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने भारत सरकार से यह माँग है की संतों के सभी हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर सार्वजनिक तौर से फांसी दी जा। जिससे भविष्य में होने वाली ऐसी अमानवीय घटनाओं को पूर्ण रूप से रोका जा सके।इस दौरान मृतक संतों को श्रद्धांजलि देने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, महामंत्री चिरौंजी लाल, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, समाजसेवी हेमन्त कुमार साहू, सूरज कुम्हार, गोविन्द मिस्त्री, रितिक साहू, मुकेश सरकार, अभिषेक साहू, सूरज मिस्त्री, पंकज कश्यप, मुकेश कुमार, दीपक प्रजापति, पूनम सरकार, सुशीला सरकार व चंचला मिस्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments