HomeUttarakhandNainitalनैनीताल : जिलाधिकारी वंदना ने 15 दिन के अंदर मांगी इन योजनाओं...

नैनीताल : जिलाधिकारी वंदना ने 15 दिन के अंदर मांगी इन योजनाओं की रिपोर्ट

नैनीताल | जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय नैनीताल में जनपद में पर्यटन विभाग के अंतर्गत गतिमान योजनाओं की विभाग से जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक ली।

जिलाधिकारी वंदना ने समीक्षा के दौरान पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पाण्डेय को वर्तमान में जनपद की 40 लाख लागत से ऊपर की संचालित योजनाओं के लैण्ड का विवरण, कार्य का नाम, कार्य शुरू व पूर्ण करने की अवधि, कुल लागत, कार्यदायी संस्था का नाम, वर्तमान में कार्य की प्रगति एव अन्य कार्यवाही की सम्पूर्ण जानकारी प्रेजेंटेशन में 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आरईएस की समीक्षा के दौरान डीएम ने अधिशासी अंभिन्नता आरईएस के.के. जोशी से नैनीताल नगर के तल्लीताल बाजार का पारम्परिक शैली में विकास एव सौन्दयीकरण कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए कहा किन कारणों से कार्य अभी पूर्ण नहीं हो पाए व कैसे कार्य को समय पर पूर्ण किया जा सके कम्प्लीट प्रोजेक्ट 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा विकास व जनहित की योजनाओं को समयबद्व, परदर्शिता एव गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करे। जो कार्य पूर्ण हो गये है शीघ्र अवश्यक कार्यवाही करते हुए संचालित करना सुनिश्चित करे ताकि जन-मानस को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।

बेहद दुःखद (उत्तराखंड) : शारदा नदी में गिरी कार, 3 बच्चों समेत 5 की मौत


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub