HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः प्राथमिक विद्यालय पहुंची डीएम अनुराधा, मिड-डे-मील चखा

बागेश्वरः प्राथमिक विद्यालय पहुंची डीएम अनुराधा, मिड-डे-मील चखा

शैक्षिक गुणवत्ता जांची, बच्चों से मिलीं और चॉकलेट बांटी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी अुनराधा पाल ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैड़ामझेडा़ का निरीक्षण करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता जांची। उन्होंने मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी और इस भोजन का स्वाद चखा और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त जताते हुए हमेशा बच्चों को पौष्टिक व मीनू के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों को चॉकलेट भी दिए।

जिलाधिकारी ने बच्चों से कविता सहित अन्य विषयों की जानकारी लेते हुए जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए सभी बच्चों को पूरे मनोयोग से शिक्षा हासिल कर एक सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया। पाल ने शिक्षको को निर्देश दिए कि बच्चों को पढ़ाने के साथ ही सिखाने पर विशेष जोर दिया जाए। जो विषय बच्चों को पढ़ाया जाए, उसे उनके दैनिक जीवन से जोड़कर समझाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बच्चों को दैनिक दिनचर्या में नियमित साफ-सफाई के बारे में बताया तथा अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे बच्चों की दिनचर्या पर विशेष ध्याद दें।

जिलाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिए क विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाए। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को विद्यालय में खेलकूद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन कराएं, जिससे बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ भी ठीक रहेगा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 38 बच्चे अध्ययनरत हैं। इस दौरान प्रधानाध्यापक कमलेश पांडे, शिक्षिका संगीता शाही, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments