HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः लंपी बीमारी की चपेट में गौवंशीय पशु, गांव-गांव टीकाकरण

बागेश्वरः लंपी बीमारी की चपेट में गौवंशीय पशु, गांव-गांव टीकाकरण

डीएम के निर्देश पर गांवों में पहुंची पशुपालन विभाग की टीम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिलाधिकारी के निर्देश पर पशुपालन विभाग ने गांव-गांव जाकर टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। मालूम हो कि इन दिनों जिले में गोवंशीय पशुओं में लंपी बीमारी फैली है। बीमारी महामारी का रूप ना ले, इसके लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गत दिनों पशुपालन विभाग को गांव-गांव जाकर टीकाकरण के निर्देश दिए थे। अब विभाग ने टीकाकरण कार्य में तेजी दिखानी शुरू कर दी है।

गांवों में विभाग द्वारा सचल पशु चिकित्सा शिविर तथा स्थानीय टीमों द्वारा शिविर लगाकर चिकित्सा, वाह्य व अंतरिक कृमि नाशक दवाओं का वितरण करने के साथ साथ पशुपालकों को रोग के लक्षण व बचाव हेतु जागरूक भी किया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर चंद्र ने बताया कि वर्तमान तक कुल 3261 बीमार पशुओं की चिकित्सा की गई है, जिसमें 2644 पशु पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 578 एक्टिव केस अभी भी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। जनपद में अभी तक कुल 39 पशुओं की मृत्यु हुई है।

विभाग द्वारा सभी पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध कार्मिकों की उपलब्धता के अनुसार 2-2 कर्मिकों की टीमें बनाई गई हैं। जिनके द्वारा चिकित्सा व टीकाकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों से गांवों में पहुंच रही टीकाकरण टीमों को सहयोग देने की अपील की है। पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराने को कहा, तांकि जनपद में शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने कहा पशुओं को पेट के कीड़ों और बाहरी परजीवी नाशक दवाइयां और पौष्टिक आहार दें, ताकि उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक विकसित हो सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों से पशुओं के इलाज और टीकाकरण के लिए अपने नजदीक के पशु चिकित्सक या पशुधन प्रसार अधिकारी से संपर्क करने को भी कहा।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments