HomeUttarakhandAlmoraरानीखेत : मजदूरों ने दिखाई जिंदादिली प्रवासी मजदूरों को दी दैनिक सामग्री

रानीखेत : मजदूरों ने दिखाई जिंदादिली प्रवासी मजदूरों को दी दैनिक सामग्री

कमल किशोर नैनवाल

हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगभग प्रत्येक सप्ताह आ रहें कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या कहीं ना कहीं मुसीबत दिखाई प्रतीत हो रही है। बात अगर प्रवासी मजदूरों की करें तो उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ उन्हें जहां प्रतिदिन का रोजगार नहीं मिल पा रहा है वही दूसरी तरफ कम आय होने के कारण कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ रहा है, इन कारणों को देखते हुए पीपली गांव के सोहन सिंह बिष्ट जो पेशे से ड्राइवर हैं उनके द्वारा प्रवासी मजदूरों को कई प्रकार की दैनिक सामग्री जैसे आटा, चावल, तेल, साबुन और कई दैनिक सामग्रियां बांटी गई। बाकी पूरे गांव में उमेश बिष्ट, राजेश बिष्ट, कुंदन बिष्ट आदि लोगों ने लोगों को मास्क वितरण किया गया जो स्वनिर्मित मास्क थे और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कराने का काम किया।

लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments