HomeCovid-19देहरादून न्यूज:ओएनजीसी के सीएसआर प्रभारी रामराज मिले सीएम से, गिनाए कार्पोरेशन के...

देहरादून न्यूज:ओएनजीसी के सीएसआर प्रभारी रामराज मिले सीएम से, गिनाए कार्पोरेशन के सेवा कार्य

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से सीएसआर प्रभारी रामराज द्विवेदी ने मुलाक़ात कर उनको ओएनजीसी मुख्यालय द्वारा किए जा रहे सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत कोरोना महामारी के तहत किए जा रहे कार्यों का विवरण दिया।
द्विवेदी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी, भारत सरकार की महारत्न तेल कंपनी ओएनजीसी, अपने सामजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के लिए कार्यरत है | ओएनजीसी देहरादून द्वारा विगत वर्षो में उत्तराखंड में सीएसआर के तहत शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक, सामुदायिक विकास क्षेत्रों में अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया है।
ओएनजीसी देहरादून सीएसआर प्रभाग कोविड-19 महामारी के दौरान अभी तक सामाजिक संस्थानों एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राहत बचाव में सक्रीय भूमिका निभा रहा है। हाल ही मै देहरादून में विभिन्न 6 सीएसआर प्रोजेक्टों के तहत समाज में 10000 लाभार्थियों को सैनिटैजेर एवं मास्क वितरण से लेकर जगह-जगह फंसे श्रमिको एवं असहाय लगभग 4000 परिवारों को राशन किट वितरण के अतिरिक्त 500 आशा वर्करों के लिए पीपी किट तथा 25000 लाभार्थियों को सैनिटरी नेपकिन आदि कार्यों हेतु लगभग 52 लाख रुपयों की आर्थिक मदद की है ।
प्रशासन की देखरेख में गैर-सरकारी संगठनो के माध्यम से सामग्री वितरण के विभिन्न अवसरों पर ओएनजीसी के प्रधान निगमित प्रशासन विपुल जैन भी मौजूद रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub