HomeUttarakhandNainitalरामनगर न्यूज : कर्मचरियों को निकालने पर जिला प्रशासन व श्रम विभाग...

रामनगर न्यूज : कर्मचरियों को निकालने पर जिला प्रशासन व श्रम विभाग ने दिया रिजार्ट को नोटिस

कार्तिक बिष्ट

रामनगर। यहां के सबसे पुराने होटल कारोबारी इनफिनिटी रिजॉर्ट्स ने अपने 51 कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल बाहर करने के मामले में प्रशासन व श्रम विभाग ने रिजार्ट प्रबंधन को निोटिस भेज दिया है। कल ही कर्मचारियों ने इसकी शिकायत एसडीएम विजयनाथ शुक्ल से लिखित रूप में करने के बाद कोतवाली में एक तहरीर आपदा प्रबंधन एक्ट में मुकदमा करने को दी गयी थी। जिनपर कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

आज पीड़ित होटलकर्मियों के शिष्टमंडल के साथ विधायक दिवान सिंह बिष्ट को कर्मचारियों ने प्रकरण से अवगत कराया। उन्होंने पीड़ित कर्मचारियों का साथ देते हुए होटल की वाइस प्रेसिडेंट से फोन पर अपना निर्णय वापिस लेने को कहा। साथ ही जिला प्रशासन व श्रम विभाग को कर्मचारियों के हितों में कार्य करते हुए लॉक डाउन को लेकर गृह व श्रम मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करवाने के निर्देश दिए।

दोपहर बाद उपजिलाधिकारी द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में होटल प्रबंधन को तलब करके मामले की जानकारी लेते हुए समस्या के समाधान को कहा गया, अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में श्रम विभाग द्वारा होटल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि कॉर्बेट लैंडस्केप में सौ से ज्यादा रिजॉर्ट्स हैं।

जहां पर्यटन कारोबार कोविड 19 के कारण बन्द है। किंतु एकमुश्त अपने 51 कर्मचारियों को निकालने का कार्य कंजरवेशन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के अधीन स्थापित इनफिनिटी रिजोर्ट ने किया है, जिसका सालाना टर्नओवर ही करोड़ों में है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments