देहरादून। नरेंद्र नगर राजदरबार में आज 5 मई श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश हेतु तिलों का तेल पिरोते महारानी एवं सुहागिन महिलायें डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि आज तेल कलश लेकर शाम को ऋषिकेश पहुंचेगे। कल 6 मई प्रातः डिमर हेतु प्रस्थान करेगा। इस बार गाडू घड़ा यात्रा को संक्षिप्त कर दिया गया है। कपाट खुलने के दिन भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु गाडू घड़ा तेल कलश प्रयुक्त किया जाता है। उल्लेखनीय है इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुल रहे हैं।
बद्रीनाथ यात्रा: तिल पिराई की रस्म में हिस्सा लिया महारानी टिहरी ने
RELATED ARTICLES