HomeCovid-19सितारगंज न्यूज : पारले भी आगे आई भूखों की मदद को

सितारगंज न्यूज : पारले भी आगे आई भूखों की मदद को

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। देश की लोकप्रिय कम्पनी पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड ने लाॅकडाउन के दौरान गरीबों की मदद को आगे आते हुए ऊधमसिंह नगर तथा नैनीताल जिला प्रशासन को 30 हजार पारले बिस्कुट के पैकेट उपलब्ध कराएं हैं। पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड के ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के तहत पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड हमेशा गरीबों के साथ खड़ी थी और आगे भी साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। उन्होंने आम जनता से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन करने की अपील की। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विन सिंह, आरएम कमल किशोर,परले एच आर हेड परमेश्वर शर्मा,मृत्युजय सिंह व मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments