HomeCovid-19वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी मो.अकरम ने की रमजान के दिनों में...

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी मो.अकरम ने की रमजान के दिनों में नमाज घर में पढ़ने की गुजारिश

रामनगर। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने मुस्लिम भाइयों से रमजान के माह में अपने- घरों में नमाज अता करने की गुजारिश की है। प्रेस को जारी बयान में जनाब मो.अकरम ने मौजूदा समय मे कोरोना वायरस के संकट को देखते हुये मुस्लिम भाइयों से रमजान के पवित्र महीने में अपने-अपने घरों में नमाज व तरावीह की नमाज अता करने की बात कही तथा साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये 5 व्यक्तियों से अधिक लोगों के द्वारा एक साथ नमाज नहीं पढ़ने व किसी भी हाल में लोगों के साथ एकत्रित नहीं होने देने की गुजारिश की। उन्होंने प्रदेश की सभी मस्जिदों, मदरसों की प्रबन्ध कमेटियों के पदाधिकारियों, मुतव्वली, इमामो, उलेमाओं, मुस्लिम जनप्रतिनिधियों से इस संदर्भ में लोगों को जागरूक करने, हुकूमत व प्रशासन को सहयोग किये जाने व सरकार द्वारा जारी की जा रही गाइड लाइनों पर अमल किये जाने तथा कैरोना वायरस की समाप्ति व इससे मुल्क की हिफाज़त के लिये दुआये करने की भी गुजारिश की है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub