HomeUttarakhandNainitalधारी न्यूज : पंचायती राज प्रतिनिधि रखें बाहर से आने वालों पर...

धारी न्यूज : पंचायती राज प्रतिनिधि रखें बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर, ताकि गांवों में न फैले महामारी : रमेश

धारी। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा ने क्षेत्र के पंचायती राज प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि जो लोग दूसरे राज्यों या बाहर से आ रहे हैं उन पर पूरी नजर रखी जाए और जब वह अपने क्षेत्र में आते हैं तो उनकी प्रशासन द्वारा मेडिकल जांच व 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन रखा जाए। उस पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान की नजर रहे। जिससे वह 14 दिन तक घर से बाहर नहीं निकले। इसकी सूचना पड़ोस में रह रहे पड़ोसियों को भी देनी चाहिए, ताकि उस पर सबकी नजर हो। अगर उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हो तो वो सारे गांव में ना फैले, आये दिन खबरें आ रही है बाहर से आये हुये लोगों को करोना हो रहा है।

इस लिए बाहर से आये हुये व्यक्ति को खुद समझदारी से काम लें, ताकि आप की समझदारी से वायरस गांव में ना फैलें। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पिछले 7 दिन में 15 प्रवासी उत्तराखंड को संक्रमण दे चुके हैं और गांव की तकलीफ को और बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि बाहरी राज्यों से हमारे प्रवासी भाई बहिन व अन्य आ रहे हैं उनका पुरा चैकअप कर के ही पहाड़ भेजा जाय। उसे पहाड़ पूरे 14 दिन तक क्वारंटीन किये जाय।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments