HomeBreaking Newsदेश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक...

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमण के पांच हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के एक दिन में ही रिकार्ड पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 96 हजार के आंकड़े को पार कर गयी है और इस महामारी के शिकार लोगों की संख्या भी अब तीन हजार से अधिक हो चुकी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5242 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 157 लोगों की मौत हुई है। देशभर में अब तक कुल 96,169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 3029 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ऐसे लोगों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गयी है। अब तक 36,824 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2347 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हो गयी है तथा कुल 1198 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7688 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 11379 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 659 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 4499 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub