HomeBreaking Newsरुद्रपुर ब्रेकिंग : रिवाल्वर के साथ पकड़े गए पुलिस कर्मियों के दोनों...

रुद्रपुर ब्रेकिंग : रिवाल्वर के साथ पकड़े गए पुलिस कर्मियों के दोनों हमलावर, दो शरण देने वाले भी हुए अंदर, दो की तलाश

रुद्रपुर। पुलिस दो यूपी बार्डर पर तैनात दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से वार कर घायल करने वाले दोनों युवकों को धर दबोचा है। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मंगतपुर खजुरिया गांव के रहने वाले हैं। इनके अलावा उन्हें शरण देने वाले चार अन्य लोगों की शिनाख्त भी हो गई है। पुलिस ने अब से कुछ देर पहले दोनों हमलावरों को गूलर भोज डैम के पास डालपुर गांव से गिरफ्तार किया। दोनों इस गांव में अपने किसी रिश्तेदार के पास छिपने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने उनके हवाले से एक स्पलैंडर प्लस बाइक, हमले के समय प्रयोग की गई स्कूटी, चाकू, रिवाल्वर, जिंदा कारतूस व खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।
एसएसपी वरिंद्रर जीत सिंह ने मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम छह बजे के लगभग सिपाही आसिफ हुसैन और अर्जुन सिंह सीमा पर आवाजाही रोकने के लिए सीमा पर तैनात किए गए थे। इस बीच उन्हें रुद्रपुर की ओर से करतारपुर की ओर जाने वाले दो स्कूटी सवार युवक दिखें। पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम दिलबाग सिंह व पीछे बैठे युवक ने अपना नाम हरदेव सिंह बताया था। दोनों ने अपना पता मंगतपुर खजूरिया बताया। जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें लॉक डाउन में बाहर घूमने का कारण पूछा तो वे विफर गए और संपत्ति का रौब दिखाकर पुलिस कर्मियों से कहने लगे कि हम 100 एकड़ जमीन जोतते हैं। तुम्हारी औकात हमें रोकने की नहीं है। वे पुलिस से उलझ रहे थे। एक पुलिसकर्मी ने एक युवक के कमर पर हाथ लगाया तो उसकी कमर में घोंपी हुई 32 बोर की रिवाल्वर मिल गई जिसकी मैगजीन में चार जिंदा कारतूस भी मिल गए। पुलिसकर्मियों ने उनसे रिवाल्वर के लाइसैंस के बारे में पूछताछ की तो वे मारपीट पर उतारू हो गए और दोनों पुलिसकर्मियों पर चाकुओं से हमला बोल दिया। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इसके बाद मामले की छानबीन और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सीओ रुद्रपुर अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीमें बनाकर हमलावर युवकों की तलाश की गई। आज सुबह पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि दोनों युवक डालपुर गूलरभोज डैम के पास हरदेव के एक रिश्तेदार के यहां छिपने के लिए जा रहे हैं। इस पर पूरी तैयारी के साथ पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला लिया। साढ़े तीन बजे के आसपास दोनों युवकों को पुलिस ने स्पलैंडर प्लस बाइक संख्या यूके 06 एजी 1302 पर सवार होकर डालपुर गांव की ओर आते देखा और घेरा डाल कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद 32 बोर की वही रिवाल्वर,4 जिंदा कारतूस, कल हमले के समय उनके द्वारा चलाई जा रही स्कूटी, खून से सने कपड़े भी दो चाकू भी बरामद कर लिए गए।
पुलिस ने उन्हें शरण देने वाले चार लोगों की भी शिनाख्त कर ली है। इनके नाम भी मनदीप उर्फ दीपू, सा​हब सिंह, जॉनी भाटिया व अमरदीप बताए गए हैं। इनमें से मनदीप और साहब सिंह को पुलिस पकड़ लिया है।
पुलिस की टीम में सीओ रुद्रपुर अमित कुमार, एसएसआई भुवन चंद्र जोशी,एसआई विपिन चंद्र जोशी, सुधाकर जोशी, केजी मठपाल, नवीन बुधानी, मनोहर चंद्र, एएसआई चंद्र प्रकाश बवाड़ी,एसओजी प्रभारी कमाल हसन, एसआजी के हवलदार प्रकाश भगत, और एसओजी के सिपाही भूपेंद्र व नासिर शामिल थे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments