HomeHimachalब्रेकिंग न्यूज : हिमाचल के प्रमुख सचिव केके पंत के पिता का...

ब्रेकिंग न्यूज : हिमाचल के प्रमुख सचिव केके पंत के पिता का हल्द्वानी में निधन

हल्द्वानी। सीनियर आईएएस अफसर केके पंत के पिता जगदीश पंत का बीते दिवस निधन हो गया। वे यहां छोटी मुखानी में रहते थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक 95 वर्षीय जगदीश पंत ह्रदय रोग से पीड़ित थे। वे अपने पीछे दो बेटे एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। चित्र शिला घाट पर उनके बेटों के के पंत, डीसी पंत ने मुखाग्नि दी । जाने-माने शिक्षाविद जगदीश पंत के निधन पर राजनीतिक,सामाजिक, प्रशासनिक, चिकित्सा आदि क्षेत्र से जुड़ी तमाम हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त कर शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जगदीश चंद्र पंत की गिनती जाने-माने शिक्षाविदों के रूप में होती रही है। उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के राजकीय सेवाओं में रहे । बतौर प्राध्यापक उन्होंने कॉलेजों में शिक्षा के उन्नयन पर सराहनीय कार्य किए इसके अलावा वे निर्धन छात्रों की पढ़ाई एवं उनको हर संभव मदद भी किया करते थे। उनके बड़े बेटे के के पंत सीनियर आईएएस है, जो उत्तराखंड में सूचना निदेशक के पद पर रहने के अलावा जिला अधिकारी टिहरी, एमडी उत्तराखंड परिवहन निगम के अलावा केंद्र में रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव का दायित्व भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में हिमाचल में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत हैं। प्रमुख सचिव को हुए पितृ शोक पर राजनीतिक, प्रशासनिक, चिकित्सा, शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments