हल्द्वानी : एनएसएस के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एक दर्जन लोगों ने किया रक्तदान

हल्द्वानी। श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 35 स्वयं…


हल्द्वानी। श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 35 स्वयं सेवी ने नामांकन किया खबर लिखे जाने तक शिविर जारी था और एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चंद्र बेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा रक्तदान कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र बल्लभ बेलवाल ने बताया उन्होंने 17 वी बार रक्तदान किया।

जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी अभी तक 26 रक्तदान कर चूंके है। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्रबंधक नवीन चंद वर्मा व आनंद लोक सोसाइटी के अध्यक्ष चौधरी समर पाल सिंह व एनएसएस समन्वयक ललित मोहन पांडे ने शिविर का उद्घाटन किया नवीन वर्मा ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान में सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी के डॉ. उषा भट्ट, डॉ. सरिता रावत, डॉ. अंजली गिरीश मौनी, विशन रौतेला, ललित शर्मा थे।

रक्तदान करने वालों में आचार्य राकेश पंत, मुकेश पांडे, चारु कांडपाल, हरीश चंद्र जोशी, हिमांशु तिवारी, मोहित जोशी, गौरव मिश्रा, दीपक भीनमाल, कमलेश पाठक आदि ने रक्तदान किया कार्यक्रम में सहायक निर्देशक संस्कृत प्रभाकर मिश्रा द्वारा रक्तदान महादान विषय पर प्रकाश डाला गया छात्रसंघ सचिव महेश चंद जोशी व आचार्य मनीष जोशी, डॉ. संजय सुनाल, डॉ. रमेश चंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर कृष्ण चंद जोशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *