ब्रेकिंग न्यूज : छोटी सी लापरवाही पड़ी भारी, परिवार के 26 लोग कोरोना पाजिटिव निकले

नई दिल्ली। हमारी छोटी सी लापरवाही समाज,देश या फिर अपने ही परिवार पर कितनी भारी पड़ सकती है इस बात को साबित करने के लिए…


नई दिल्ली। हमारी छोटी सी लापरवाही समाज,देश या फिर अपने ही परिवार पर कितनी भारी पड़ सकती है इस बात को साबित करने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की यह घटना अवश्य पढ़ें। दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीरपुरी में यह मामला सामने आया। यहां एक ही परिवार में 26 कोरोना संक्रमित मिलने से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जुटीं स्वास्थ्य एजेंसियों को जोरदार झटका लगा है। नए संक्रमित मरीजों में युवा तो हैं ही बच्चे भी शामिल हैं। इस परिवार के लोग कंटेनमेंट जोन में होने के बावजूद एक दूसरे के घर जा रहे थे। एक दूसरे के कमरे में प्रवेश कर रहे थे और आपस में मिल जुल रहे थे, अब इस लापरवाही का ही नतीजा है कि पूरा परिवार एक साथ वायरस के संक्रमण में आ गया है।
बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में एक महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वहां 60 से ज्यादा लोगों को क्वारनटीन में रखा गया था, जिनमें से 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह एरिया कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था।
इस महिला की मौत के बाद उसे दफना दिया गया था। महिला की रिपोर्ट बाद में आई और वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला के शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने परिजनों को 6 अप्रैल को सौंपा था और रिपोर्ट सात अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। यह इलाका पहले से ही हॉटस्पॉट में शामिल है और पूरी तरह से सील किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *