उत्तराखंड : अ.प्रा. जनरल अश्वनी कुमार ने 60 + वर्ग में जीता स्वर्ण पदक

🏸 50 प्लस युगल में मयंक ध्यानी की जोड़ी ने जीता रजत 🏸 आल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट चेन्नई सीएनई रिपोर्टर चेन्नई में आयोजित…


🏸 50 प्लस युगल में मयंक ध्यानी की जोड़ी ने जीता रजत

🏸 आल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट चेन्नई

सीएनई रिपोर्टर

चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में देहरादून के अवकाश प्राप्त जनरल अश्वनी कुमार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 60 प्लस वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

फाइनल में उन्होंने केरला के रॉय केजी को कड़े संघर्ष में 17-21, 21-13 व 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व सेमी फाइनल में अश्वनी कुमार ने कर्नाटक के अशोक रमण को 21-13, 16-21 व 21-18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

50 प्लस युगल में देहरादून के मयंक ध्यानी ने दिल्ली के श्रीकांत बख्सी के साथ खेलते हुए रजत पदक जीत लिया। फाइनल में मयंक की जोड़ी केरला के फ़िरोज़ साह व दिल्ली के राजीव शर्मा की जोड़ी से 14-21, 21-14 व 9-21 से हार गई, जबकि सेमी फाइनल में मयंक की जोड़ी ने केरला के श्रीनिवाशन व दिविगन की जोड़ी को 21-14, 17-21 व 21-14 से हराया था। अश्वनी कुमार व मयंक ध्यानी के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *