ALMORA BREAKING: कोविड अस्पताल से चुपचाप भागा एक मरीज, पुलिस की छानबीन में अपने घर मिला यह मरीज, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज की एफआईआर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां बेस अस्पताल में उपचार को भर्ती एक कोविड मरीज बिना बताए अस्पताल से नदारद हो गया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां बेस अस्पताल में उपचार को भर्ती एक कोविड मरीज बिना बताए अस्पताल से नदारद हो गया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में इसकी सूचना पुलिस बेस चौकी में दी गई। पुलिस ने छानबीन की, तो मरीज ने बताया कि वह अपने घर पहुंच गया है। इस अपराध में पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

हुआ यूं कि कोविड अस्पताल के तौर पर काम कर रहे बेस हॉस्पिटल अल्मोड़ा में चिकित्सकों ने गत दिवस पुलिस की चौकी बेस को सूचित किया कि दीपक सिंह बिष्ट पुत्र हर सिंह बिष्ट निवासी तरला गैराड़, अल्मोड़ा कोविड पॉजिटिव है, जो गत 12 मई को भर्ती हुआ, लेकिन 18 मई यानी गत दिवस दोपहर 1:30 बजे वह वार्ड में नहीं पाया गया। इस सूचना पर चौकी प्रभारी बेस उप निरीक्षक नेहा राणा ने मौके पर जाकर देखा, तो यह मरीज अस्पताल में नहीं था। पूछताछ की गई और उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो उसने बताया कि वह अपने घर गैराड़ पहुंच गया है।

उत्तराखंड के गांवों में कोरोना के 15981 एक्टिव केस, 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 जिलों में COVID से 3,317 मरीजों की मौत

इसकी सूचना नजदीकी थाना दन्या को जानकारी दी गई और उसकी निगरानी हुई। दीपक सिंह बिष्ट द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के कोविड-19 पॉजिटिव होने की दशा में समाज के बीच में आने का अपराध किया गया। जिसे स्थानीय व्यक्ति को संक्रमित होने की पूर्ण संभावना होने के दृष्टिगत दीपक सिंह बिष्ट के विरुद्ध थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 188, 269, 270 भादवि व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

उत्तराखंड/जॉब अलर्ट : सरकार ने दी स्टाफ नर्स की भर्ती परीक्षा कराने की मंजूरी, 28 मई को देहरादून और हल्द्वानी में होगी लिखित परीक्षा

Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट

Singapore को रास नही आया केजरीवाल का बयान, कहा कोरोना का कोई ‘Singapore Variant’ नही यह India का ही है

दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *