उत्तराखंड : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्‍क्‍यू अभियान जारी

रुद्रपुर। यहां रुद्रपुर की कल्याणी नदी में एक तीन वर्षीय मासूम बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू…


रुद्रपुर। यहां रुद्रपुर की कल्याणी नदी में एक तीन वर्षीय मासूम बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया। लेकिन इस दौरान न ही कोई बच्चे को बहते देखने वाला सामने आया न ही बच्चे का कुछ पता चला। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

तीन वर्षीय मासूम गणेश

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम पहाड़गंज निवासी गणेश कश्यप पुत्र सूरज आयु तीन वर्षीय कल्याणी नदी में बह गया। लोगों ने देखा कि बच्चा उफनाती नदी में देखते ही देखते ओझल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बच्चे की तालाश शुरू कर दी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत

वहीं पुलिस ने बच्चे को पानी में बहते हुए देखने वाले से बात करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सामने नहीं आया। इस दौरान टीम को भी गायब गणेश का कुछ पता नहीं चल पाया। देर शाम रेस्क्यू बंद कर दिया गया। शुक्रवार सुबह फिर एसडीआरएफ की टीम बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है। लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल रहा है। बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है।

हल्दूचौड़ : यहां घर में लटका मिला मकान मालिक का शव

उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष बने प्रीतम सिंह, तो गोदियाल को मिला उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद, हरीश रावत बने…, जारी हुआ आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *