पंतनगर : रुद्रपर रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन ब्रिटानिया, नेस्ले व डाबार के फ़ूड प्रोडक्टस को लेकर कोलकता रवाना

पंतनगर। रेल मंत्री पीयूष गोयल के सपने को साकार करते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल के रुद्रपुर स्टेशन से एक ट्रेन ब्रिटानिया नेस्ले और डाबर…


पंतनगर। रेल मंत्री पीयूष गोयल के सपने को साकार करते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल के रुद्रपुर स्टेशन से एक ट्रेन ब्रिटानिया नेस्ले और डाबर के फूड प्रोडक्ट्स को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुई यह ट्रेन शहर के ट्रांसपोर्टर आर एस लॉजिस्टिक के माध्यम से रवाना हुई इज्जतनगर रेलवे मंडल के सदस्य एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और आर एस लॉजिस्टिक के एम डी हरीश मुंजाल ने संयुक्त रूप से इस ट्रेन को रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इज्जत नगर रेलवे मंडल के सदस्य विकास शर्मा ने कहा कि करोना काल में सभी सवारी गाड़ियां बंद थी जिनका उपयोग रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खाद्य पदार्थों को या अन्य आवश्यक वस्तुओं को परिवहन करने में प्रयोग किया उन्होंने कहा कि पार्सल यातायात से रेलवे को मुनाफा हुआ और इससे व्यापारियों को भी रेलवे से जुड़कर लाभ मिला। आज रुद्रपुर से पार्सल यातायात की पूरी रेक पहली बार जा रही है इसके माध्यम से लगभग 8 लाख का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ है।

आर एस लॉजिस्टिक के एमडी हरीश मुंजाल ने कहा कि रेलवे की इस पहल से मटेरियल को ले जाना आसान हो गया है इससे कम खर्चे में परिवहन किया जा सकता है रेलवे का जो सहयोग मिल रहा है इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं और भविष्य में भी इसी प्रकार से इस क्षेत्र से रेलवे के माध्यम से आर एस लॉजिस्टिक परिवहन कार्य को आगे बढ़ाता रहेगा।

इस दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक डीएस मार्तोलिया, वाणिज्य अधीक्षक राजेश तिवारी, संजीव मुंजाल, ध्रुव मुंजाल, महेश कपूर, अकाश मुंजाल, राजेश, सूरज, विश्वास, अमरजीत, भारद्वाज, विजय अरुण शर्मा, अमित शर्मा, भाजपा नेत्री नरेश उपरेती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *