हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुल के पास पलट गया अनियंत्रित ट्रक, चपेट में आने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, क्रेन की मदद से बाहर निकाले गये वाहन में फंसे चालक—परिचालक

हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी में आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लामाचौड़ से खड़िया लेकर राजस्थान जा रहा ट्रक भाखड़ा पुल के पास बेकाबू…


हल्द्वानी। यहां हल्द्वानी में आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लामाचौड़ से खड़िया लेकर राजस्थान जा रहा ट्रक भाखड़ा पुल के पास बेकाबू होकर पलट गया जिसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक पलटने से चालक परिचालक उसमे फंस गया जिन्हें कटर से काटकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सड़क पर पलटे वाहन को क्रेन की मदद से हटाया गया जिसके वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।

दरअसल, आरजे 52 जीए 7407 हल्द्वानी से खड़िया पाउडर भरकर राजस्थान जा रहा था। जब ट्रक भाखड़ा पुल के पास पहुंचा तभी वह बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आने से अपने पड़ोसी ललित के साथ बेल तोड़ने जा रहे बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्रा गुंसाई नाथ निवासी लामाचैड़ खास इसकी चपेट में आ गए। ट्रक में भरे खड़िया के कट्टों में दबने की वजह से उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एसओ मुखानी सुशील कुमार मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आला अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी। काफी मशक्कत के बाद खड़िया के कट्टों में दबे बुजुर्ग को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक परिचालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश बेकार गई।

इसके बाद दो क्रेन और कटर मंगवाए गए जिसके बाद कटर से काटकर चालक प्रधान पुत्रा बन्ना निवासी सवारियां थाना लांबा हरिसिंह टोंक राजस्थान और परिचालक हरिराम पुत्रा रामलाल निवासी बासु थाना टोडा राय सिंह राजस्थान को बमुश्किल बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि खड़िया लदे दस टायरा ट्रक अनियंत्रित रफ्तार से फर्राटे भर रहा था जिस कारण से भाखड़ा पुल के पास जब तीव्र मोड़ आया तो चालक वाहने से अपना नियंत्राण खो बैठा। घटना के बाद से मृतक के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पीएम के लिए भेज दिया।

उत्तराखंड में फटा बादल – वीडियो : एसडीआरएफ, फायर सर्विस, डीडीआरएफ की टीमें पहुंची मौके पर, शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

हल्द्वानी ब्रेकिंग : नाहिद सिनेमा के पास मृत मिला बुजुर्ग, हुई शिनाख्त

BAGESHWER BREAKING: नेपाली मजदूर का शव खेत में पड़ा मिला, सनसनी फैली

Uttarakhand Breaking : तमाम बंदिशों के बावजूद कोरोना बेकाबू, आज मिले 5 हजार 403 नए संक्रमित, 128 लोगों की मौत

Big Breaking : कोरोना के चलते प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज अग्रिम आदेशों तक बंद, सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *