रामनगर न्यूज़ : उत्तराखंड की सभी विधानसभाओं में ऑक्सीजन नापने का काम कर रही है आम आदमी पार्टी

रामनगर। आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभाओं में ऑक्स मित्रों के द्वारा सभी लोगों का ऑक्सीजन नापने का काम किया जा…

रामनगर। आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभाओं में ऑक्स मित्रों के द्वारा सभी लोगों का ऑक्सीजन नापने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर रामनगर विधानसभा में पौडी लोकसभा के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता शिशुपाल रावत ने हलदुवा थारी बेरिया गांव में जाकर लोगों की ऑक्सीजन की जांच की जिसमें बहुत सारे युवा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।

गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने रावत का स्वागत किया गया। कई गांववासी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए तथा आम आदमी पार्टी के द्वारा किया गया मानव सेवा के कार्य की सराहना की। रावत ने बताया कि आज प्रत्येक विधानसभा में ऑक्स मित्र की 20 टीम चल रही है जिसमें एक टीम में 3 सदस्य शामिल किए गए हैं।

इस प्रकार से दिल्ली 140 टीमें हमारी पूरे प्रदेश में लगभग काम कर रही है, और एक टीम को कम से कम 30 लोगों की जांच का टारगेट दिया गया। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं उन सभी साथियों का समाज सेवकों का जिन्होंने केजरीवाल की एक आवाज पर पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरे प्रदेश के ऑक्सीजन नापने का कार्य कर रहे हैं,

कोरोना महामारी में जहां सरकार क्वारंटाइन है और किसी प्रकार का कोई भी काम सरकार के द्वारा आम आदमी को नहीं मिल रहा है न स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और ना अन्य सुविधाएं आज प्रदेश की जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

रावत ने बताया कि रामनगर में गिरीश सत्यवली, जी एन जोशी, दयानंद शर्मा, गोपाल नैलवाल, गौरव रावत, अर्जुनपाल, नितिन कंडारी, मोहन रावत, अजय कुमार, संजय रावत, जितेंद्र आर्य, विकास रावत, सौरव रावत, नंदन रावत, निर्मल पाठक, योगेश गोसाई, खुर्शीद आलम के नेतृत्व में रामनगर विधानसभा में 40 टीमें गांव-गांव जाकर ऑक्स मित्र के रुप में प्रत्येक व्यक्ति का ऑक्सीजन नाप रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *