देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने है, इसी बीच आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपने 9 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में लालकुआं से चंदशेखर पांडे और खटीमा से एस एस कलेर, नानकमत्ता ST से आनंद सिंह राणा को टिकट मिला है। देखें पूरी लिस्ट News WhatsApp Group Join Click Now
