सितारगंज न्यूज़ : आप पार्टी ने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प

नारायण सिंह रावत सितारगंज। आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा की एक बैठक नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। आम आदमी पार्टी नानकमत्ता विधानसभा की एक बैठक नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इस बार भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नानकमत्ता विधानसभा प्रभारी बिशन दत्त जोशी ने कहा कि नानकमत्ता विधानसभा की जनता ने दो बार कांग्रेस को और दो बार भाजपा के विधायक को इस सीट से जिताया लेकिन इन दोनों विधायकों ने क्षेत्र का विकास करने की बजाय अपना विकास किया। पूरे नानकमत्ता विधानसभा की सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। बेरोज़गारी चरम पर है, किसानों को उनकी फसलों का मूल्य नही मिल रहा है, दलालों व बिचौलियों की चांदी हो रही है।

जोशी ने कहा कि इस बार नानकमत्ता विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में भाजपा व कांग्रेस ने जो गन्दगी वर्षो से जमा कर रखी है उसको साफ करना जरूरी है इसलिए इस बार उत्तराखंड की महान जनता एक तरफ झाड़ू चलकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। बैठक में नानकमत्ता विधानसभा के दूर दराज के विभिन्न ग्रामों से कार्यकर्ता आये थे।

बैठक में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सरदार बलवंत सिंह, सरदार गोपाल सिंह, कुलवंत सिंह, करनजीत सिंह, परमजीत सिंह, नूरी हिना, सुशील सक्सेना, टीका राम रस्तोगी, गौरव शाही, प्रमिला देवी, डॉ. एस हालदार, मंटू भाई, भूपेंद्र सिंह मटियाली, मोहन सिंह नेगी, हरीश जोशी, कमल सिंह बिष्ट आदि थे।

अब दुकानदार को मिठाई के डिब्बों पर लिखनी होगी एक्सपायरी डेट, 1 अक्तूबर से पूरे देश में लागू होंगे नियम

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : नदी में जा गिरा डम्पर, चालक की दर्दनाक मौत ! राहत कार्य के दौरान सीमा विवाद में उलझते रहे अधिकारी

मसूरी के होटल में मिली विधायक महेश नेगी की आईडी, महिला के आरोप में दिखा दम

उत्तराखंड दौरे पर आयीं उमा भारती लौटने से पहले हुईं कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन में गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *