किच्छा : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक

किच्छा। पार्टी को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक किच्छा के होटल फॉर्चून में…

किच्छा। पार्टी को मजबूत बनाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक किच्छा के होटल फॉर्चून में संपन्न हुई। बैठक में आप पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, कुमाऊं प्रभारी जितेंद्र फुलारा, जोनल प्रभारी सुनील लोहिया व सेक्टर प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आप पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा कर पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम द्वारा प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं के सुझाव लिए जा रहे हैं और समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन आगामी एक से डेढ़ माह के भीतर कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और जल्द ही अभियान चलाकर सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए वायदों और घोषणाओं को पूरा करने को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल बताते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष द्वारा घोषणा की जा चुकी है कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी तथा पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य चुनाव के दौरान पार्टी के मुख्य मुद्दे रहेंगे। पार्टी स्तर पर तीन विधानसभा क्षेत्रों को जोड़कर बनाए गए एक सेक्टर के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर ऑक्सीमीटर के माध्यम से जनता के स्वास्थ्य जांच के लिए अभियान चलाने वाले ऑक्सी मित्रों को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

बैठक में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन सिंह, जावेद मालिक, ताराचंद सिंधी, सोनू गुप्ता, अखलाक कुरेशी, राजाराम गौतम, अमित चौधरी, दिनेश यादव, कुलवन्त सिंह, डॉ. विनय मंडल, सतवंत सिंह बागी, कपिल सिन्हा, आनंद मैसी, असगर रजा, सी. पी. अधिकारी, मुख्तियार सिंह, सुरेंद्र गाबा, डॉ. कुँवर वर्धन राठौर, रोहिताश गंगवार, मुख्तयार सिंह, सुरेंद्र गाबा, मनोज शाही, नवनीत सिंह, इमामुद्दीन, नीरज जोशी, श्रवण कुमार चौधरी, श्याम कुमार राठौर, राज किशोर यादव, गोपाल कश्यप, मोहम्मद नासिर, जितेंद्र यादव, राहुल यादव, लवकुश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद सिंह, सुनील कुमार, पंकज यादव, भुवन चंद्र त्रिपाठी, अनिल चौधरी , बंका यादव, सुरेश चंद सिंह, चन्द्र किशोर यादव, राज प्रजापति व विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

किच्छा : कृषि बिल को लेकर विस्तार से चर्चा, उपाध्याय बोले उद्योगपतियों के भले के लिए बनाये काले कानून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *