नारायण सिंह रावत
सितारगंज। कोरोना संक्रमण को लेकर बनाएं गए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप में सितारगंज में एक कोरोना पॉजिटिव दिखाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है, वहीं लोगों में इसको लेकर खासी चर्चा है। स्वाथ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है। स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन की सूचना की प्रतीक्षा कर रहा है।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और एलर्ट के लिए बनाए गए मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु सितारगंज शहर में एक कोरोना पॉजिटिव दर्शा रहा था। यह खबर लोगों में आम होती चली गई। जिस कारण लोगों में तरह तरह की चर्चाएं होने लगी। हालांकि अपराहन के बाद यह दिखना बंद हो गया है। इस बावत पूछने पर सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि ऐप आरोग्य सेतु में कोरोना पॉजिटिव दिख रहा था जो कि अब नहीं दिख रहा है, किन्तु स्थानीय स्तर पर हमारे पास इसको ट्रेस करने की सुविधा नहीं है। इसलिए हमने इसकी सूचना जिला प्रशासन को तुरंत ही दे दी थी।

हम जिला प्रशासन के सूचना का इंतजार कर रहे है, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि हम इस मामले में पूरी एहतियात बरती जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here