अल्मोड़ा ब्रेकिंग : पेशी के दौरान फरार कैदी कमल बिष्ट चंडीगढ़ से गिरफ्तार

⏩ 15 सितंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को धक्का दे हुआ था फरार ⏩ पुलिस की कुल 14 टीमें लगी थी तलाश…


⏩ 15 सितंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस को धक्का दे हुआ था फरार

⏩ पुलिस की कुल 14 टीमें लगी थी तलाश में

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

गत 15 सितंबर को कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हुआ कैदी एसओजी व पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया है। टीम ने उसे चंडीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 05 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि गत 15 सितंबर, 2022 को कमल सिंह बिष्ट पुत्र भुवन सिंह निवासी ग्राम पदमपुरी पल्ली, पोखरी थाना दन्या तहसील भनोली, जनपद अल्मोड़ा पेशी के दौरान अल्मोड़ा कोर्ट से पुलिस जवानों को धक्का देकर फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उन्होंने बताया कि फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन काम्बिंग व टीमें गठित करने के सीओ अल्मोड़ा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, प्रभारी एसओजी को निर्देशित किया गया था। जिसके बाद सीओ विमल प्रसाद के नेतृत्व में तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया।

फरार कैदी की गिरफ्तारी हेतु 06 टीमें काम्बिंग एवं 08 टीमों द्वारा नाकाबन्दी कर आसपास के क्षेत्रों जंगलों के साथ-साथ विशेष वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने स्वंय मौके पर रहकर कांबिंग करवायी। सम्भावित क्षेत्रों में सघन काम्बिंग के अलावा जनपद के बॉडर्रों पर सघन वाहन के साथ-साथ अन्य जनपदों में वाहन तलाशी अभियान चलाया गया।

आसपास के क्षेत्रों व जंगलों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी तलाश की गई। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में एएनटीएफ प्रभारी सौरभ भारती एव साइबर टीम के कांस्टेबल बलवंत प्रसाद एवं इन्द्र कुमार द्वारा दिन-रात सुरागरसी पतारसी कर आरोपी के संभावित ठिकानों की छानबीन की गई।

एसएसपी ने बताया कि एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फरार कैदी की गिरफ्तारी के प्रयास हेतु लगभग 350 सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया। जिसमें सर्विलांस सेल की मदद ली गयी। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पंजाब के कांछल, चंडीगढ़ के सेक्टर 11, सेक्टर 12 के रोज गार्डन, सेक्टर 22 व पीजीआई के लंगरों में तलाश किया गया।

आखिरकार सफलता हाथ लगी और एसओजी व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गत दिवस 25 सितंबर, 2022 को दबिश देकर फरार कैदी कमल सिंह बिष्ट को खुड्डावाला, अलीशेर चंडीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी ने बताया कि फरार कैदी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम से पुरुस्कृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना दन्या भगवान सिंह महर, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, कुन्दन लाल, व एसओजी के भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *