रानीखेत न्यूज : रंग लाया आंदोलन, मान ली गई छात्रों की अधिकांश मांगें, छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा व महासचिव सुधांशु भट्ट का अनशन समाप्त

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत यहां छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय में खस्ताहाल सड़क के पर्ननिर्माण, ई लाइब्रेरी, वानिकि व योग विज्ञान विषय…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

यहां छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा के नेतृत्व में महाविद्यालय में खस्ताहाल सड़क के पर्ननिर्माण, ई लाइब्रेरी, वानिकि व योग विज्ञान विषय खोले जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा आंदोलन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात के बाद मिले सार्थक आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है। अधिकांश मांगे पूरी हो जाने पर भूख हड़ताल पर बैठे मनीष भैसोड़ा व सुधांशु भट्ट ने अनशन खत्म करने की घोषणा की। कालेज प्राचार्य प्रो. हेमा रावत द्वारा उनकी भूख हड़ताल को समाप्त कराया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों छात्र नेताओं को गत दिवस स्वास्थ्य में आई खराबी के चलते अस्पताल भर्ती कर दिया गया था। छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा ने बताया कि उनकी अधिकांश मांगे मान ली गई हैं, जिनमें महाविद्लय की खस्ता हाल सड़क का पुनः निर्माण, रात्रि प्रकाश के लिए 10 सौर ऊर्जा लगाने, छात्रावास का पूर्णत: निर्माण करने, प्रत्येक कक्षाओं में रूम हीटर लगवाने, ई लाइब्रेरी खेालने, फर्नीचर की व्यवस्था करने, 20 अतिरिक्त कम्प्यूटर देने, शौचालयों की उचित व्यवस्था करने, अगले सत्र से बीएससी वानिकी और योग विज्ञान के विषय खोले जाने, खेल मैदान जल्द तैयार करने तथा गेटों का सौन्दर्यकरण शामिल है।

छात्र संघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *