अल्मोड़ा ब्रेकिंग : कोसी—दौलाघट मार्ग में खाई में जा गिरी बोलेरो, 4 घायल, पढ़िये पूरी ख़बर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पर्वतीय मार्गों में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। आज सुबह जहां कैंटर दुर्घटना में एक चालक…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पर्वतीय मार्गों में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। आज सुबह जहां कैंटर दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गई थी, वहीं शाम को यहां कोसी—दौलाघट मार्ग में एक वाहन खाई में गिरने से तीन लोग घाायल हो गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार यहां कोसी—दौलाघट मार्ग पर एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 04 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें 03 महिलाएं भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या यूके 01 टीए 3414 अल्मोड़ा से दौलाघट की ओर जा रहा था। इस दौरान मैणी स्थित लीसा फैक्ट्री के पास दूसरी तरफ से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। वाहन चालक नीरज सिंह ने बताया कि वाहन में कुल 9 लोग सवार थे। इस हादसे में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल लाया गया है, सभी की हालत ठीक है तथा किसी को भी गम्भीर चोट नही है। वाहन में सुमन आर्या 23 साल पुत्री मनोज कुमार निवासी सरसों, विमला देवी 38 साल पत्नी मनोज कुमार, राधा आर्या 32 साल पत्नी कन्हैया लाल, निवासी बड़सीमी, निशा 11 साल पुत्री कन्हैया लाल, कृष कुमार 9 साल पुत्र कन्हैया लाल, मीना देवी उम्र 20 साल पत्नी प्रकाश निवासी दौलाघट, पुष्पा उम्र 30 साल पत्नी बलवंत निवासी दौलाघट तथा सोबन सिंह उम्र 64 साल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी सिलानी दौलाघट सवार थे। इनमें से पूरन राम, राधा देवी व विमला देवी का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि एक अन्य गर्भवती महिला को महिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *