अल्मोड़ा : नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की नकेल, दो वाहन सीज, एक गिरफ्तार, 132 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 3 सितंबर, 2020जिले में शराब के धंधे व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों समेत यातायात और कोविड—19 के नियमों…


सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 3 सितंबर, 2020

जिले में शराब के धंधे व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों समेत यातायात और कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। इसी क्रम में दो वाहन सीज कर लिये और चाय की दुकान में शराब पिला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा 46 चालकों समेत 132 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है और 48,100 रूपये अर्थदंड वसूला है।
कोतवाली अल्मोड़ा की पुलिस ने नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा निवासी अभिषेक कुमार पुत्र पूरन कुमार के वाहन संख्या यूके 02 8084 तथा चौखुटिया थाना पुलिस ने बसंतीपुर हरदासपुर, थाना दिनेशपुर उधमसिंहनगर निवासी शिवम कुमार पुत्र बाबु चटर्जी के वाहन संख्या यूए 01—6251 को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया। ये दोनों वाहन बिना कागजात के चलाए जा रहे थे। थाना दन्या अंतर्गत एसआइ पूजा दास ने आरासल्फड़ तिराहा ध्याड़ी की तरफ सड़क के पास स्थित चाय की दुकान में ललित पुरी पुत्र नारायण पुरी, निवासी ग्राम आटी, थाना दन्या को शराब परोसते मय साक्ष्यों के पकड़ लिया। ललित पुरी को गिरफ्तार कर थाना दन्या में उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
जनपद पुलिस ने कोविड—19 के नियमों को तोड़ने वाले 86 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इनसे 13600 रूपये का जुर्माना वसूला है। इनमें से 47 व्यक्ति बिना मास्क के घूमने वाले थे, जिनके खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें मास्क भी वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 46 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई और 34,500 रूपये का संयोजन जमा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *