सोमेश्वर : नियम तोड़ने वालों पर पैनी निगाह, 20 के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरनियम तोड़ने वालों पर सोमेश्वर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में थानांतर्गत पुलिस ने कुल 20 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम…

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
नियम तोड़ने वालों पर सोमेश्वर पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। इसी क्रम में थानांतर्गत पुलिस ने कुल 20 व्यक्तियों का विभिन्न अधिनियम के तहत कार्रवाई की है और उनसे कुल 9,550 रुपये जुर्माना वसूला है। इनमें से छह लोगों शराब पीकर न्यूसेंस फैला रहे थे।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चैकिंग के दौरान कौसानी रोड में सोमी रेस्टोरेन्ट के पास शराब पीकर न्यूसेन्स फैला रहे 6 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा—81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की और इनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों का सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में डाक्टरी मुआयना कराया जबकि 4 व्यक्तियों ने मौके पर ही जूर्म कबूल कर लिया, तो उनसे 1750 रूपये का जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया और कड़ी हिदायत दी। गिरफ्तार दो लोगों ने थाने आकर अपराध इकबाल किया और 500-500 रुपये जुर्माना भरा। जिन्हें फिर छोड़ दिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में पूरन सिंह बोरा पुत्र फकीर सिंह, निवासी ग्राम मल्लाखोली, थाना सोमेश्वर तथा कमल पाण्डे पुत्र जगदीश पाण्डे ग्राम पल्युड़ा, थाना सोमेश्वर शामिल हैं। जबकि अन्य चार लोगों में विनोद भारती पुत्र ललित भारती, निवासी कस्बा व थाना सोमेश्वर, बलवन्त सिंह पुत्र नारायण सिंह, निवासी ग्राम मल्लाखोली रतुराठ थाना सोमेश्वर, मुकेश पुत्र कैलाश सिंह, निवासी ग्राम अधुरिया, थाना सोमेश्वर तथा राजेन्द्र प्रसाद पुत्र जगदीश राम, निवासी ग्राम पल्यूड़ा थाना सोमेश्वर शामिल हैं।
इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने यातायात व कोविड—19 के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। यातायात नियम तोड़ने वाले 12 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए उनसे 6,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया जबकि कोविड -19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले_2 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत किया गया और उनसे 300 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *