लालकुआं : उप जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व के बकायेदारों पर कार्रवाई, तीन को भेजा बंदी गृह

लालकुआं। उप जिलाधिकारी रिचा सिंह ने संग्रह अमीनो की बैठक बुलाकर वसूली अभियान की समीक्षा की जिसमें उप जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि राजस्व…

लालकुआं। उप जिलाधिकारी रिचा सिंह ने संग्रह अमीनो की बैठक बुलाकर वसूली अभियान की समीक्षा की जिसमें उप जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि राजस्व के बकायेदारों से वसूली में तेजी लाई जाए। यहां अपने कार्यालय पर पत्रकारों से उप जिला अधिकारी रिचा सिंह ने कहा कि बकायेदारों पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए जो बड़े बकायेदारों हैं यदि वे समय पर वसूली का बकाया जमा नहीं करते हैं तो उन पर विभागीय कार्यवाही कर बंदी गृह में कैद कर दिया जाए। जिसके अनुपालन में आज संग्रह अमीनो ने तीन बकायेदारों पर कार्यवाही कर उन्हें बंदी गृह में बंद कर दिया जिनसे 90 हजार की वसूली के बाद उन्हें छोड़ा गया वहीं विभाग ने 7 लाख की राजस्व वसूली की गई है फिलहाल उपजिलाधिकारी के कड़े रवैए के बाद बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *