अच्छी ख़बर : कुमाऊं विश्वविद्यालय में शुरू हुई admission process, अब घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से लीजिए प्रवेश, यह है प्रक्रिया….

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र—छात्राओं के लिए एक अच्छी ख़बर है। यहां ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी…


सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक छात्र—छात्राओं के लिए एक अच्छी ख़बर है। यहां ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए बनाये गए online admission portal द्वारा विद्यार्थी अब घर बैठे ही admission process पूरी कर सकेंगे।

ऐसे मिलेगा प्रवेश —
उल्लेखनीय है कि गत 18 जून को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा पोर्टल शुरू किया गया था। प्रवेश के इच्छुक छात्र—छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय की official website https://www.kunainital.ac.in/  पर जाकर online admission form पर Click करना होगा। इसके बाद ही यह application form भरा जा सकेगा। प्रवेश पाने के लिए प्रक्रिया का शुल्क 50 रुपए भी ऑनलाइन जमा करना होगा। एक बार registration fee जमाकर प्राप्त हुए transaction number से विभिन्न परिसरों, कॉलेजों और विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कई फॉर्म भरे जा सकते हैं।

पूरी तरह डिजिटल है प्रक्रिया —
कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि मौजूदा माहौल को देखते हुए प्रक्रियाओं को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। इससे घर बैठे ही admission process होगी तो छात्रो को सहूलियत भी होगा। साथ ही भीड़—भाड़ लगने से भी बचा जा सकेगा। प्रक्रिया ऑनलाइन होने से विद्यार्थियों को महाविद्यालय या परिसरों में नहीं आना पड़ेगा।

ज्ञात रहे कि अब तक 2 हजार 184 विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। जिसमें MBPG College Haldwani and DSB Campus Nainital के लिए 626 एवं 415 छात्रों द्वारा अप्लाई किया गया है। online admission portal पर बीए एवं बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए सर्वाधिक 509 एवं 362 विद्यार्थियों ने registration कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *