लक्ष्मी बॉम्ब : डिस्लाइक से डरे अक्षय ने ट्रेलर से हटाया लाइक और डिस्लाइक

मुंबई। अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर आज रिलीज हुआ लेकिन इस ट्रेलर में एक नई चीज देखने को मिली, जी नहीं…

मुंबई। अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर आज रिलीज हुआ लेकिन इस ट्रेलर में एक नई चीज देखने को मिली, जी नहीं ट्रेलर के अंदर नहीं। ट्रेलर आपको पसंद आया या नहीं यह आप नहीं बता सकते। यानि मकर्स ने लाइक और डिस्लाइक के बटन को ही हटा दिया है। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में लाइक से ज्यादा डिसलाइक मिलने के बाद लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स ने यह निर्णय लिया। इससे पहले फिल्म् इंडस्ट्री में ड्रग्स के घालमेल को लेकर अक्षय द्वारा दिए गए बयान से नाराज कुद लोगों ने उनकी फिल्मों के बायकाट का कैम्पेन भी शुरू किया था। 3 मिनट से भी अधिक लंबे इस ट्रेलर को फैंस की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस फिल्म में अक्षय ने पहली बार एक किन्नर का रोल निभाया है। लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का जॉनर हॉरर कॉमेडी है और इससे पहले स्त्री और भूल भुलैया जैसी फिल्में इस जॉनर में जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है।
ऐसे में फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा हालांकि फिल्म के ट्रेलर पर लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन हटाया गया है जिससे फैंस काफी हैरान हैं। ट्रेलर को देखने के बाद आप लाइक्स और डिस्लाइक्स तो कर सकते हैं लेकिन उसे देख नहीं सकते। ट्रेलर को कितने लोगों ने लाइक किया और डिस्लाइक ये नहीं दिख रहा। ऐसा होने के बाद कई सवाल उठने लाजमी हैं।
दरअसल इस फिल्म की रिलीज से पहले ही लक्ष्मी बॉम्ब को बाायकॉट करने की मांग उठने लगी थी। अक्षय कुमार ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के ड्रग्स कल्चर को लेकर बात की थी। अक्षय ने कहा था कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या है लेकिन उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में हर किसी इंसान को एक ही नजरिए से देखना बेहद गलत होगा। अक्षय के इस वीडियो पर कई फैंस ने कहा था कि वे बॉलीवुड का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *