नालागढ़ ब्रेकिंग : पंजैहरा के नायब तहसीलदार के बाद अब रामशहर की तहसीलदार के खिलाफ खोला ग्रामीणों ने मोर्चा

नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ के अंतर्गत पंजैहरा के नायब तहसीलदार के बाद अब रामशहरवासियों ने भी तहसीलदार रामशहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पंचायत प्रधान…

नालागढ़। उपमंडल नालागढ़ के अंतर्गत पंजैहरा के नायब तहसीलदार के बाद अब रामशहरवासियों ने भी तहसीलदार रामशहर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है पंचायत प्रधान वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीएम नालागढ़ से मिला और उन्हें एक शिकायत देकर तहसीलदार रामशहर के खिलाफ जहां कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है वहीं लोगों में तहसीलदार के खिलाफ खासा रोष भी देखा जा रहा है।
लोगों से जब हमने इस बारे में बात की तो उन्होंने तहसीलदार रामशहर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मैडम ना तो कभी समय पर दफ्तर आती हैं और न ही लोगों के कामों में दिलचस्पी दिखा पा रही हैं। लोगों का कहना है कि राम शहर के अंतर्गत पहाड़ी हल्के में 25 पंचायतें आती हैं और लोग दूर-दराज क्षेत्रों से अपने-अपने काम करवाने के लिए आते हैं लेकिन राम शहर की तहसीलदार लोगों से काम के लिए 6—6 बार चक्कर लगवाती हैं। लोगों का राम शहर तहसीलदार पर आरोप है कि इनकम सर्टिफिकेट को भी मैडम 10 दिन लगवा देती है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb


लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा है कि या तो तहसीलदार को समय पर आकर लोगों के काम करने की हिदायत दी जाए या मैडम का रामशहर तहसील से तत्काल ट्रांसफर किया जाए और एक अच्छे अधिकारी कि यहां पर तैनाती की जाए ताकि लोगों के काम समय पर हो पाए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पल गुर्जर ने रामशहर वासियों को 1 सप्ताह के बीच कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
लोगों ने स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर रामशहर तहसीलदार के ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो वह आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *