ब्रेकिंग न्यूज : वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता अहमद पटेल का कोरोना से निधन

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया वह 71 वर्ष के थे। कोरोना…

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया वह 71 वर्ष के थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पिछले लंबे समय से वे अस्पताल में भर्ती थे। आज तड़के 3.30 बजे उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में दम तोडा। अहमद पटेल का कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिये कां करते रहे हैं। वे 8 बार के सांसद और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी रहे। वर्तमान में गुजरात से राज्यसभा सांसद थे। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
अहमद के बेटे फैजल ने ट्वीट में बताया, ‘बड़े दुख के साथ मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे पिता अहमद पटेल का बुधवार तड़के 3.30 बजे निधन हो गया है। करीब एक महीने पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और उनके शरीर के कई अंग काम करना बंद कर चुके थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ’ फैजल ने अपने सभी शुभचिंतकों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *