देहरादून : एम्स ने लेवल-वन ट्रॉमा सेंटर स्थापित कर एक नया आधुनिक ट्रॉमा चिकित्सा विभाग का किया विधिवत संचालन

देहरादून। एम्स ऋषिकेश ने लेवल-वन ट्रॉमा सेंटर स्थापित कर एक नया आधुनिक ट्रॉमा चिकित्सा विभाग का विधिवत संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्थान…

देहरादून। एम्स ऋषिकेश ने लेवल-वन ट्रॉमा सेंटर स्थापित कर एक नया आधुनिक ट्रॉमा चिकित्सा विभाग का विधिवत संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संस्थान के ट्रॉमा विशेषज्ञों ने एक चोटिल मरीज के उपचार के दौरान बेहद उपयोगी साबित होने वाला एक नया साइन दिया है। उपयुक्त साइन को अंतरराष्ट्रीय मेडिकल जरनल ट्रॉमा ने प्रकाशित कर इसकी उपयोगिता एवं नवीनता पर अपनी मुहर लगाई है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए चिकित्सकीय टीम को बधाई दी है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि उत्तराखंड एवं समीपवर्ती इलाकों में विश्वस्तरीय ट्रॉमा एवं इमरजेंसी सुविधाएं देने के लिए एम्स ऋषिकेश प्रतिबद्ध है एवं निरंतर प्रयास कर नवीनतम टेक्नालॉजी का अधिग्रहण कर मरीजों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहा है।

“फास्ट रिवर्सल साइन” के नाम से प्रकाशित इस साइन को विकसित किए जाने से यूरिनरी ब्लैडर (पेशाब की थैली) फटने के केस में उचित समय पर दूरबीन विधि से ऑपरेशन का प्रयोग कर मरीजों को चीरे वाली सर्जरी से बचाया जा सकेगा। जनरल सर्जरी विभाग की प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ. जेन चिनाट ने बताया कि अधिकतम मरीज पेट में चोट लगने के कारण जांच एवं उपचार के लिए आते हैं। इनमें से कुछ मरीजों में पेट पर पड़े अधिक दबाव या कूल्हे के फ्रैक्चर के कारण पेशाब की थैली का फटना पाया जाता है। अक्सर ऐसे मरीजों में पेट में पेशाब का स्राव का पता अल्ट्रासाउंड से लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे मरीज के इलाज के दौरान डाली गई पेशाब की नलकी से अल्ट्रासाउंड द्वारा डिटेक्ट किया गया खून अथवा पेशाब शरीर से निकल जाता है। जिसकी वजह से कुछ देर बाद दोबारा अल्ट्रासाउंड में पेट में कोई खून या पेशाब नहीं पाया जाता।

डॉ. जेन ने बताया कि फास्ट रिवर्सल साइन पेशाब की थैली फटने की दशा में अत्यधिक उपयुक्त है एवं उचित समय पर पता लगने से इसका उपचार दूरबीन विधि के ऑपरेशन द्वारा सफलतापूर्वक किया जा सकता है। जबकि संदेह न होने की स्थिति में अक्सर चीरे वाला ऑपरेशन करके सर्जन चोट लगे ऑर्गन का पता लगाकर उसे रिपेयर करते हैं। ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद कमर आजम ने एम्स ऋषिकेश स्थित लेवल-1 ट्रामा सेंटर की चिकित्सकीय जांच सुविधाओं के विश्वस्तारीय होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

गौरतलब है कि एम्स का लेवल- वन ट्रामा सेंटर संपूर्ण उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तरप्रदेश एवं अन्य सीमावर्ती प्रदेशों के लिए अकेला ऐसा सेंटर है। ट्रॉमा सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. कमर आजम ने बताया कि एम्स के लेवल- वन ट्रामा सेंटर में मरीज के पहुंचने के 3 मिनट के भीतर विश्वस्तरीय प्रोटोकॉल एटीएलएस के अंतर्गत मरीज का एयर-वे, ब्रीदिंग, सर्कुलेशन एवं हैडइंजरी की अंतरिम जांच पूरी की ली जाती है। मरीज का उसी स्थान पर अल्ट्रासाउंड कराकर छाती एवं पेट में लगी चोटों का संपूर्ण आंकलन कर लिया जाता है। इसी कार्यप्रणाली की वजह से मरीजों को फास्ट रिवर्सल साइन का फायदा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *