खेल न्यूज : लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड सुपर सीरीज में बिखेरा शानदार जलवा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड सुपर सीरीज—2020 में शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा। उनके इस प्रदर्शन पर…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के नामी बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने आल इंग्लैंड सुपर सीरीज—2020 में शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेरा। उनके इस प्रदर्शन पर यहां खेल प्रेमियों में बेहद खुशी है।
अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रही आल इंग्लैंड सुपर सीरीज में शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने लक्ष्य सेन के इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन का ब्यौरा देते हुए बताया है कि खेल पहले राउंड में विश्व नंबर 18 हांगकांग के ली चुक को 17-21, 21-8, 21-17 से पराजित किया। टूर्नामेंट में दूसरे राउंड में पहुंचने वाले पुरुष वर्ग में वे एकलौते भारतीय खिलाड़ी थे। दूसरे राउंड में उनका मुकाबला पूर्व विश्व नंबर वन तथा टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी विक्टर एकसलसेन से हुआ। इन कठिन मुकाबलों में वह 17-21, 18-21 से पराजित हो गए, लेकिन लक्ष्य इस टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन से जलवा बिखेरने में कामयाब रहे। यही जलवा बिखेरने से ऐसे संकेत साफ जाहिर हो गए कि आने वाले समय में लक्ष्य विश्व के सबसे अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाएंगे। उक्त टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ पैटर्न अशोक कुमार (डजीपी लॉ एंड आर्डर), अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी समेत समस्त पदाधिकारियों, बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा व तमाम खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए लक्ष्य के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *