शिवरात्रि: अल्मोड़ा में श्रद्धालुओं के श्रद्धाभाव व उल्लास से माहौल बना ‘शिवमय’, मंदिरों जलाभिषेक व विशेष पूजा—अर्चना, सोमेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में जुटे भक्तजन, शोभायात्रा निकाली और लगा मेला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा नगर समेत जनपदभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्तिभाव व उल्लास के साथ के मनाया गया। मंदिरों खासकर शिव मंदिरों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा नगर समेत जनपदभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्तिभाव व उल्लास के साथ के मनाया गया। मंदिरों खासकर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी चहल—पहल रही। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। लोग पूरे श्रद्धाभाव से व्रत धारण कर शिव मंदिरों में पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की। अल्मोड़ा नगर में नंदादेवी मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, कमलेश्वर महादेव मंदिर, देवस्थल समेत विभिन्न मंदिरों में जाकर विशेष पूजा अर्चना की और मन्नतें मांगी। जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।
सोमेश्वर: ​महाशिवरात्रि के मौके पर सोमेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचकर भक्तजनों ने जलाभिषेक किया। भारी उत्साह के बीच युवाओं ने आकर्षक शोभायात्रा निकाली। पारंपरिक परिवेश में शिव आराधना व हर—हर महादेव के उद्घोष के साथ शोभायात्रा में युवा खूब थिरके। श्रद्धालुओं ने मंदिर में विशेष पूजा—अर्चना करते हुए सुख—समृद्धि की कामना की। यहां मुख्य बाजार में परंपरागत तरीके से शिवरात्रि का मेला लगा, यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। जिसमें हर—हर महादेव के स्वरों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा। मेले के कारण मुख्य बाजार में खासी चहल—पहल रही। महज सोमेश्वर क्षेत्र ही नहीं ​बल्कि आसपास समेत दूर—दूर गांवों से भक्तजन यहां पहुंचे। बाजार में आवश्यक सामग्री की बिक्री भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *