अल्मोड़ा: हर ब्लाक की महिलाओं का अलग—अलग दिनों में होगा अल्ट्रासाउंड

— डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने तैयार किया रोस्टर सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्यालयों पर अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली महिलाओं को…

— डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने तैयार किया रोस्टर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्यालयों पर अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाली महिलाओं को अब फजीहत नहीं झेलनी पड़ेगी। सुविधा के लिए सभी विकासखंडों के लिए रोस्टर तैयार कर दिया गया है। ​जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार सीएमओ डा. आरसी पंत ने रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा के लिए रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरसी पंत ने बताया कि अब रोस्टर के अनुसार प्रत्येक बुधवार को महिला​ चिकित्सालय अल्मोड़ा तथा राजकीय​ चिकित्सालय रानीखेत में हर ब्लाक की महिलाएं अपने रोस्टर के अनुसार अल्ट्रासाउंड को आएंगी। जिससे सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अलावा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में आपातकालीन एवं अन्य रोगियों के लिए प्रतिदिन अल्ट्रासाउण्ड सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अल्ट्रासाउंड के लिए तैयार रोस्टर

प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विकासखण्ड धौलादेवी, द्वितीय बुधवार को ताकुला, तृतीय बुधवार को लमगड़ा, चतुर्थ बुधवार को हवालबाग एवं पंचम बुधवार को भैसियाछाना के रोगियों के लिए महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी जबकि प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को चौखुटिया, द्वितीय बुधवार को ताड़ीखेत, तृतीय बुधवार को द्वाराहाट के रोगियों के लिए नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को विकासखण्ड भिकियासैंण, द्वितीय बुधवार को सल्ट ब्लाक एवं चतुर्थ बुधवार को स्याल्दे ब्लाक की गर्भवती महिलाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में अल्ट्रासाउण्ड होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *