BIG BREAKING NEWS ALMORA: द्वाराहाट के मंदिर में चोरी मामले का 24 घंटे में खुलासा, गांव का युवक गिरफ्तार, आराधना के बाद भी भगवान ने समस्या नहीं सुलझाई तो आक्रोश की ज्वाला में शिवलिंग, मूर्ति व चिमटे ही फेंक डाले

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा जनपद अंतर्गत पुरातात्विक महत्व वाले प्राचीन महामृत्युंजय मन्दिर द्वाराहाट से शिवलिंग चोरी की घटना का अल्मोड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत पुरातात्विक महत्व वाले प्राचीन महामृत्युंजय मन्दिर द्वाराहाट से शिवलिंग चोरी की घटना का अल्मोड़ा पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर खुलासा करके बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। चोरी हुए शिवलिंग के ऊपरी भाग तथा भैरव की प्राचीन मूर्ति के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही शिवलिंग, मूर्ति व तीन चिमटे बरामद कर लिये। युवक द्वाराहाट के गांव का निकला। मगर घटना को अंजाम देने की अजीबोगरीब कहानी आरोपी ने सुनाई है। निरंतर पूजा करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलने से खिन्न होकर युवक ने मूर्ति व शिवलिंग फेंक डाले। गुरुवार शाम एसएसपी पंकज भट्ट ने पूरे मामले का खुलासा किया।
गौरतलब है कि गत मंगलवार रात चोरों ने द्वाराहाट के महामृत्युंजय मंदिर में सेंध लगा डाली। मंदिर परिसर से शिवलिंग का उपरी भाग व भैरव की मूर्ति चोरी कर ली गई। इसकी भनक गत बुधवार सुबह लगी। मामले पर नीरू लोहनी पत्नी दिनेश चन्द्र लोहनी, निवासी एमटीएस बद्रीनाथ मन्दिर, समूह द्वाराहाट अल्मोड़ा ने अज्ञात चोर के विरूद्व मन्दिर में चोरी होने के संबंध में थाना द्वाराहाट में तहरीर दी। मामला धारा-379 व 427 भादवि के तहत पंजीकृत हुआ। इसकी विवेचना उप निरीक्षक एवं थाना प्रभारी द्वाराहाट गौरव जोशी द्वारा की जा रही थी। मामले की गम्भीरता को भांपते हुए गत दिवस एसएसपी पंकज भट्ट तत्काल द्वाराहाट पहुंचे और उन्होंने मौके का जायजा लिया। उन्होंने जनपद की पूरी पुलिस टीम को चप्पे-चप्पे पर चैकिंग करने, एसओजी टीम से सतर्क रहकर कैंप करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिये।
इसके बाद पुलिस टीमें अपराधियों को को पकड़ने के लिए जगह-जगह चैकिंग व पूछताछ में जुट गई। एसओजी भी छानबीन में लगी रही। आखिरकार आरोपी अपने गांव में ही अपने घर पर मिल गया। वीडियो फुटेज के आधार पर चोरी करने वाला एक युवक प्रतीत हुआ। जिसे फुटेज के आधार पर मिलान करते हुए 24 वर्षीय तारा सिंह राणा पुत्र नारायण राणा, ग्राम-चितैलीगाड़, पोस्ट चित्रेश्वर, तहसील द्वाराहाट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म इकबाल कर लिया। पूछताछ में युवक तारा सिंह ने बताया गया कि वह गत 9 फरवरी को अपने गांव से करीब दो किलोमीटर आगे शिवालय मन्दिर से भैरव बाबा की मूर्ति एवं 03 चिमटे चोरी की और उन्हें गांव के एक स्कूल के पास पुल के नीचे छुपा गया।
अगले दिन यानी 10 फरवरी को प्रातः घर से बाल कटवाने के बहाने से द्वाराहाट बाजार आया तथा मन्दिर में दर्शन कर माथा टेकने के उपरान्त भैरव मन्दिर में शिवलिंग के ऊपरी भाग को जोर लगाकर तोड़ दिया और बैग में रखकर गांव के स्कूल के पास छुपा कर अपने घर चला गया। घर से दौड़ने के बहाने से थैला लेकर मूर्ति व शिवलिंग का ऊपरी भाग एवं 3 चिमटे लेकर मेन रोड से चाौखुटिया क्षेत्र में बाखली गांव के पुराने स्कूल के लैट्रिंग के पिट के टैंक के अंदर डाल दिये। इसकी निशानदेही शिवलिंग, मूर्ति व चिमटे आज पुलिस ने बरामद कर लिये हैं।
आखिर क्यों दिया घटना को अंजामः आरोपी युवक तारा सिंह ने बताया कि जब वह 11वीं व 12वीं में पड़ता था, तब से पैरों में काफी दर्द रहता था। स्थानीय मान्यता के अनुसार उसने सुना था कि भैरव बाबा की पूजा करके दर्द सही हो जाएगा। तब से वह लगातार भैरव मंदिर में पूजा पाठ किया करता था, लेकिन इसके बाद भी उसका दर्द ठीक नहीं हुआ बल्कि तबीयत बिगड़ने लगी। इसी से उसमें आक्रोश जागा और उसने इस घटना का अंजाम दे डाला। यह युवक बीएससी उत्तीर्ण है।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं ने पुलिस टीम को दिया इनामः द्वाराहाट चोरी मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा करने पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र नैनीताल ने अल्मोड़ा पुलिस की गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन के लिए 5000 रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी के एसआई नीरज भाकुनी, कांस्टेबिल दिनेश, दीपक खनका, मनमोहन व भूपेन्द्र पाल तथा द्वाराहाट थाने के प्रभारी एसआई गौरव जोशी, कांस्टेबिल नारायण व दीपक शामिल थे।

पुलिस टीम की वाहवाही, इनाम घोषितः द्वाराहाट मंदिर में चोरी के मामले पर पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं ने इनाम की घोषणा तो की ही है। साथ ही नागरिकों ने भी मामले के जल्दी खुलासे के लिए पुलिस की प्रशंसा की है। इसी पर द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ने 2500 रुपये तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने 2500 रुपये का नगद पुरस्कार पुलिस टीम को दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *