ALMORA BREAKING: मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में रात तीन और पकड़े, साझा टीम की तहकीकात जारी, अब तक 8 आरोपी हुए गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के दन्या थाना अंतर्गत आरा सल्पड़ गांव में पिछले दिनों युवक भुवन चंद्र से बेरहमी से मारपीट होने और बाद में उपचार…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थाना अंतर्गत आरा सल्पड़ गांव में पिछले दिनों युवक भुवन चंद्र से बेरहमी से मारपीट होने और बाद में उपचार के दौरान युवक की मौत होने के बहुचर्चित मामले में एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम की कार्यवाही जारी है। वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही तहकीकात के बाद मामले में गत देर रात्रि तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अब तक कुल 8 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

गत रात्रि आरोपी पूरन चंद्र पाण्डे (51 वर्ष) पुत्र नन्दा बल्लभ पाण्डे, दिवान सिंह (63 वर्ष) पुत्र राम सिंह व बसन्त बल्लभ पाण्डे (30 वर्ष) पुत्र केशव पाण्डे को टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों ही ग्राम आरा सल्पड़ (दन्या) निवासी हैं। मालूम हो कि मारपीट का वीडियो वायरल होने से यह मामला बहुचर्चित हो चला है। आरासल्फड़ गांव के कई ग्रामीणों ने भुवन चन्द्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे गम्भीर चोट पहुंचाई और इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

दर्दनाक, और कितनी जानें लेगा कोरोना : Covid infection के चलते Home isolation में रह रहे पिता—पुत्र की मौत, चार दिन तक पिता—पुत्र के शवों के साथ रही दिव्यांग पत्नी

मामले की विवेचना एसओजी प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल द्वारा की जा रही है। थाना दन्या में अभियोग पंजीकृत हुआ। मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी पंकज भट्ट सभी आरोपियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए। एसएसपी ने सभी की गिरफ्तारी होने तक एसआई नीरज भाकुनी सहित एसओजी की टीम को दन्या में तैनात कर दिया। एसआई नीरज भाकुनी, एसओजी टीम व थानाध्यक्ष दन्या संतोष देवरानी की संयुक्त टीम ने अब वायरल वीडियो के आधार पर तहकीकात करते हुए आरोपियों को चिह्नित किया है और अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन आरोपी गत रात्रि गिरफ्तार किए गए जबकि 5 आरोपी इससे पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। इधर पुलिस ने जनता व युवाओं से अपील की है कि मामले पर वायरल वीडियो के अनुसार कार्यवाही लगातार जारी है, इसलिए धैर्य, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दन्या सन्तोष देवरानी, एसआई नीरज भाकुनी व इन्दर ढैला, कांस्टेबल दीपक खनका, दिनेश नगरकोटी व राजेश भट्ट शामिल थे।

सल्ट मतगणनाः छठे राउंड में भी भाजपा का पलड़ा भारी, देखिये किसे कितने मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *