संस्कृति : कल से अल्मोड़ा नंदादेवी मेले का आगाज, तैयारी पूरी, युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह करेंगे गणेश पूजा

अल्मोड़ा, 22 अगस्त। यहां प्रसिद्ध मां नंदादेवी के मेले का आगाज 23 अगस्त, 2020 (कल रविवार) से हो जाएगा। नंदादेवी मंदिर कमेटी ने इसकी तैयारियां…

अल्मोड़ा, 22 अगस्त। यहां प्रसिद्ध मां नंदादेवी के मेले का आगाज 23 अगस्त, 2020 (कल रविवार) से हो जाएगा। नंदादेवी मंदिर कमेटी ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चंदवंशीय युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह व उनकी पत्नी कामाक्षी कल विधिवत गणेश पूजा कर इस मेले का शुभारंभ करेंगे। रविवार को सुबह सात बजे युवराज नरेंद्र चंद्र सिंह, विधायक रघुनाथ​ सिंह चौहान व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी दीप प्रज्वलित करेंगे।
मेले के भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक मनोज सनवाल ने बताया कि 25 अगस्त को सुबह 5 बजे मां नंदा—सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाए जाएंगे और दिन में मूर्ति​​ निर्माण कर रात प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 26 अगस्त को सुबह 5 बजे से मंदिर में भक्तों का पूजा—अर्चना के लिए प्रवेश होगा। 28 अगस्त को सायं 4 बजे मां नंदा—सुनंदा की शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होगी, जो अपने परंपरागत मार्गों से होते हुए दुगालखोला जलाशय पहुंचेगी, जहां परम्परागत ढंग से मूर्तियों का विसर्जन होगा। मेला कमेटी ने तय किया है कि इस बार मेला के कार्यक्रमों का केबल नेटवर्क के जरिये प्रसारण किया जाएगा। मुख्य संयोजक ने बताया कि कोविड—19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा—निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। इसी क्रम में मेला कमेटी ने बाहर से आने वाले व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे मेले में इस बार नहीं आएं। सभी श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि मंदिर में एक बार में सिर्फ पांच लोग ही प्रवेश करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। मेले की प्रारंभिक तैयारियों के क्रम में शनिवार को तारा चंद्र जोशी, गीता मेहरा व उनके पारिवारिकजनों ने मंदिर में भोग लगाया। यहां उल्लेखनीय है कि कोविड—19 के चलते इस बार मेला सादगी से मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *